10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का ऐसा हाइवे जहां लगता है सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, एम्बुलेंस के फंसने से इसी जाम में बच्चे ने भी गंवाई थी जान

Kota News: आज भी लोग पिछले 2 घंटे से जाम में फंसे हुए है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग जाम से बहुत परेशान हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jun 23, 2025

दरा घाटी में लगा जाम (फोटो: पत्रिका)

National Highway-52: कोटा जिले से गुजरने वाला नेशनल हाईवे-52, जो पंजाब से कर्नाटक तक जाता है, लोगों के लिए परेशानी बन गया है। यहां हर दिन लंबा जाम लगता है। कई बार घंटों तक गाड़ियां एक जगह रुकी रहती हैं। ट्रक, कार, डंपर सब लाइन में खड़े नजर आते हैं। लोग यहां से निकलने से पहले अपने जान-पहचान वालों को फोन कर जाम का हाल पूछते हैं। यह कोई एक-दो दिन की बात नहीं है, यहां हमेशा ऐसा ही हाल रहता है।

2 घंटे से जाम में फंसे लोग परेशान

आज भी लोग पिछले 2 घंटे से जाम में फंसे हुए है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग बहुत परेशान हैं। गर्मी, भूख और धूप में फंसे लोग घंटों गाड़ी में बैठे रहते हैं। छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।

बच्चे की जाम में हुई थी मौत

इसी रास्ते पर एक दिन एक बीमार बच्चे की मौत हो गई। उसके माता-पिता उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन जाम में फंसे रहे और कई बार पुलिस से मदद भी मांगी। पर तीन घंटे तक गाड़ी नहीं निकल सकी और बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

दरा टनल बनी सबसे बड़ी मुश्किल

यह रास्ता मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के बीच से होकर गुजरता है। दरा घाटी में चौड़ी सड़क अचानक एक संकरी सुरंग (टनल) में बदल जाती है। इसी टनल की वजह से हर दिन गाड़ियां जाम में फंस जाती हैं। कई बार लोग सिर्फ 10 मिनट के रास्ते को तय करने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगा देते हैं।

ये निकाला समाधान

बैठक में इस समस्या का हल निकालने की बात हुई है। अब कमलपुरा से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक एक नया चौड़ा रास्ता बनेगा। साथ ही एक लिंक रोड भी बनेगी जो स्टील ब्रिज तक जाएगी। इससे लोगों को दो नए रास्ते मिल जाएंगे और दरा घाटी का जाम कम होगा।

यह भी पढ़ें : Heavy Rainfall: मौसम विभाग का ट्रिपल अलर्ट, आज राजस्थान के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश IMD ने दे दिया RED ALERT