21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

बारिश से खेतों में कटी फसलों को नुकसान

खड़ी फसल में पनपी नमीबढ़ी किसानों की चिन्ता

Google source verification

कोटा. जिले में सोमवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने से किसानों को फसल खराब होने की चिन्ता सताने लगी है। क्षेत्र में फसल कटाई का कार्य शुरू हो गया तो कही किसान मौसम का रुख देखकर फसल की कटाई का इंतजार कर रहे है। ऐसे में आसमान में बादल नजर आते ही किसानों के चेहरों पर चिन्ता की लकीरें नजर आने लगती है। कुंदनपुर क्षेत्र में सोमवार को सुबह मौसम साफ रहते ही कई खेतों में फसल कटाई का कार्य शुरू हो गया, परन्तु दोपहर 3 बजे बाद आसमान में काली घटाए झमाझम बरसना शुरू हो गई। वही कटाई कार्य रुक गया। किसानों ने बताया कि खड़ी फसल में तो नमी आ जाती है जो कुछ ही दिनों में सूख जाएगी, परन्तु कटी हुई फसल में बारिश होने से पौधे में लगी फलियां खराब हो जाती है जिसे लेकर किसान चिंतित हैं। वही अब धान की फसल में भी भाले निकलने से उनमें भी किसान नुकसान होने से इनकार नहीं कर रहा। धान उत्पादक किसानों ने बताया कि अब धान के लिए हवा व पानी हानिकारक हो सकते हैं। मालीहेडा में बारिश से चलते मेले में कुछ देर के लिए खलल पड़ा। सोमवार को सांगोद में बारिश हुई।