
मोड़कस्टेशन. सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से नेशनल हाइवे बारह पर दरा अभयारण्य में किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य राहगीरों व पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है। सड़क निर्माण के चलते यहां एक ही लाइन में यातायात चल रहा है। इससे थोड़ी-थोड़ी देर में जाम लग जाता है।
जाम खुलवाने में पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं यात्री वाहनों के जाम में फं सने से सैकड़ों यात्रियों को घण्टों तक परेशान होना पड़ रहा है। आए दिन लगने वाले जाम से निजात के लिए पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों का मार्ग बदल दिया है। मंगलवार रात को भी करीब साढ़े दस बजे जाम लग गया जो बुधवार दोपहर 14 ंघंटे बाद सामान्य हुआ।
दोनों ओर लगी कतारें
रात साढ़े दस बजे जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए ग्रामीण एसपी पवन जैन, पुलिस उपाधीक्षक रामगंजमंडी व मोड़क थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह व पुलिस जवानों ने कोटा से आने वाले भारी वाहनों को दरा स्टेशन पर रुकवा दिया।
इससे सुबह तक काल्या कुई तक ट्रकों की कतार लग गई। बुधवार सवेरे पुलिस ने झालावाड़ से आने वाले वाहनों को हिरियाखेड़ी चौराहे पर ही रुकवा दिया और दरा में खड़े वाहनों को पहले निकाला। इसके बाद हिरियाखेड़ी चौराहे पर खड़े वाहनों को निकाला। पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बाद दोपहर करीब बारह बजे तक यातायात बहाल हो पाया।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से दरा अभयारण्य में दरा स्टेशन से लेकर अमझार पुलिया तक सात किलोमीटर सीसी रोड़ का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में डाट के मौखे व दरा गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार निर्माण विभाग केवल मौजूदा सड़क पर ही निर्माण कार्य कर सकता है।
ऐसे में आधी सड़क पर निर्माण कार्य के चलते शेष सड़क पर भारी वाहनों के आमने-सामने आ जाने व सड़क तंग होने पर जाम लग जाता है, जो काफ ी मशक्कत के बाद खुलता है। तीन-चार दिन से तो यहां पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
भारी वाहनों को किया डायवर्ट
मोड़क थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि दरा अभयारण्य में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कोटा पुलिस लाइन से दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक व चालीस जवानों को तैनात किया है, जो चोवीस घण्टे अभयारण्य क्षेत्र में यातायात सुचारू रखने का कार्य करेंगे। इसके अलावा मोड़क, मंडाना, अनंतपुरा, सुकेत व झालावाड़ के थानों को भी यातायात सुचारू बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए हैं।
इंदौर भोपाल की ओर से कोटा की ओर आने वाले भारी वाहनों को झालावाड़ से बारां होते हुए कोटा तथा कोटा से झालावाड़ की ओर जाने वाले वाहनों को भी बारां होकर झालावाड़ की ओर निकाला जाएगा। दरा अभयारण्य क्षेत्र से केवल यात्री वाहन ही गुजर सकेंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
