दशहरा मेले की तैयारी: आकार लेने लगे रावण परिवार के पुतले
कोटा @ पत्रिका. राष्ट्रीय मेला दशहरा नजदीक आने के साथ ही दशहरा मैदान परिसर में रावण परिवार के पुतलों बनाने का कार्य जोरों पर है। इस बार दशहरा मैदान के अलावा देवनारायण योजना में भी मेला समिति की ओर से ही रावण दहन करवाया जाएगा। दशहरा मैदान में रावण का पुतले 75 फीट व कुम्भकरण - मेघनाद के पुतले 50 फीट के तैयार किए जाएंगे।