
कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर स्थित लाखेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार से दयोदय एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। अब जबलपुर से अजमेर जाने वाली इस ट्रेन का लाभ बूंदी जिले को भी मिलेगा। वहीं कोटा से लाखेरी जाने वाले यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी। पहले दिन कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा से लाखेरी तक इस ट्रेन में सफर किया और ठहराव की सौगात दी। इससे यहां आए यात्री काफी खुश नजर आ रहे थे। लंबे समय से इसकी मांग चल रही थी। पहले दिन हुए ठहराव के समय यात्रा करके पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने क्षेत्र के विकास को लेकर कई घोषणाएं की। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर आमजन को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं का विकास करवाया जा रहा है। यहां पर लोग एक ट्रेन के ठहराव की बात करते थे, दो ट्रेनों की सौगात एक साथ मिली है। क्षेत्र में बन रहे एक्सप्रेस-वे से दिल्ली और मुंबई की दूरी भी कम समय में तय होगी। बिरला ने कहा, आगामी एक दो साल में यह सारा इलाका रेल व सड़कके जरिए बड़े शहरों से जुड़ जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। ट्रेन से उतरने के बाद दयोदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोटा से लाखेरी जाने वाले यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी। पहले दिन कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा से लाखेरी तक इस ट्रेन में सफर किया और ठहराव की सौगात दी।
Published on:
13 Feb 2022 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
