रावतभाटा से 14 किमीदूर भैंसरोडगढ़़ वन्य जीव अभायरण्य स्थित पाड़ाझर वाटरफॉल में शनिवार सुबह डूबे इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों में से एक छात्र सीकर जिले के दादारामगढ़ क्षेत्र के ठेठ निवासी लक्ष्य छापरवाल (18) का शव एसडीआरएफ की टीम ने कुंड में नीचे चट्टानों में फंसे शव को बाहर निकाल लिया। वहीं टीमें दूसरे छात्र पन्या की ढाणी झुंझुनूं निवासी सौरभ जाट (17) की तलाश जारी हैे।
डीएसपी प्रभूलाल कुमावत ने बताया कि कोटा से लगभग 20-25 छात्र पाड़ाझर वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आए थे। सभी किनारे पर बैठे थे, इसी बीच सौरभ जाट रस्सी के सहारे पानी के कुंड में उतर गया। उसके पीछे लक्ष्य छापरवाल भी रस्सी के सहारे पानी में उतर गया। अचानक सौरभ का हाथ रस्सी से छूट गया और वह पानी में डूबने लगा। लक्ष्य ने उसे पानी में डूबते देख बचाने गया, लेकिन वह भी वापस नहीं लौटा। छात्रों ने पिकनिक मना रहे अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। बाद में सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और छात्रों की तलाश शुरू की। रविवार सुबह एक छात्र लक्ष्य का शव कुण्ड से निकाल लिया गया। वहीं दूसरे छात्र सौरभ की रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है।