कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र के भंवरकुंज में चम्बल नदी में मंगलवार को मिले शव की शिनाख्त बुधवार को हो गई।
मृतक की शिनाख्त रोझड़ी निवासी अभिषेक कंडारा के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि अभिषेक (16) 5 मार्च की रात घर से अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने की बात कहकर निकला थाए उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच मंगलवार को भंवरकुंज में नदी में शव होने की सूचना मिली थी। सूचना पर गोताखोरों ने शव को भंवरकुंज से निकाला था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था।