कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सकतपुरा चम्बल कॉलोनी में देर रात दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। परिजनों ने घायलों एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चम्बल कॉलोनी निवासी पीडि़त जितेन्द्र सिंह (20) ने बताया कि शनिवार रात दोस्त शाहरुख व छोटू ने फोन कर घर से बाहर बुलाया। मां के साथ घर के बाहर आया तो आते ही दोनों दोस्तों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए छोटा भाई ओमेन्द्र सिंह आया तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। मौके पर और लोगों के जमा होने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने दोनों भाइयों को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जितेन्द्र ने बताया कि हम अच्छे दोस्त थे, किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं था। उन्होंने हमला कर गद्दारी की है।
पीडि़त व आरोपी है दोस्त
फरियादी व आरोपी आपस में दोस्त है और चम्बल कॉलोनी में ही रहते हैं। अभी तक मामलू कहासुनी में ही हमले की शिकायत सामने आ रही है। जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। -मुकेश मीणा, थानाधिकारी कुन्हाड़ी