
कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुरोहितजी की टापरी निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतका मिनाली की शादी 4 साल पहले पुरोहितजी की टापरी निवासी दीपक महाजन के साथ हुई थी। शनिवार शाम को घर पर हालत बिगड़ने पर परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है मेरे जाने में ही भलाई है। मैं अपनी इच्छा से यह कदम उठा रही हूं। बच्चों का ध्यान रखना...। मृतका ने अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।
मृतका की मां ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतका मिनाली की मां मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्रा यादव ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि बेटी मिनाली की शादी 17 फरवरी 2018 में पुरोहितजी की टापरी कोटा निवासी दीपक गुप्ता के साथ हुई थी। मिनाली को तीन व दो साल की दो बेटियां हैं। 3 अगस्त को रात 9.45 बजे सूचना मिली की मिनाली की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उन्होंने दी रिपोर्ट में मौत के कारणों की जांच करने की मांग की है।
Published on:
05 Sept 2022 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
