7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अाधार में नहीं सुधार, जनता निराधार

कोटा. आधार कार्ड के सुधार में इन दिनों आम आदमी को परेशानी आ रही है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Dec 14, 2017

आधार कार्ड में करेक्शन के लिए बैठा व्यक्ति

कोटा .
आधार कार्ड के सुधार में इन दिनों आम आदमी को परेशानी आ रही है। आधार की त्रुटी सुधार में तीन से चार दिन लग रहे हैं, जिस कारण लोगों को आधार पंजीयन केन्द्रों पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सरकार ने 27 सितम्बर से ई-मित्र केन्द्रों पर आधार कार्ड की त्रुटी सुधार व नए आधार कार्ड बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसके बाद कोटा शहर व आस-पास के क्षेत्रों में 21 स्थानों पर आधार कार्ड में सुधार व नए कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया है।

आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों की संख्या कम होने से लोगों की लम्बी कतारे लग रही है। तीन से चार दिन में लोगों का नम्बर आ रहा है। आधार के अभाव में कई लोगों के कार्य अटके पड़े है। जिन केन्द्रों को अधिकृत किया है उनमें से कई केन्द्र नहीं खुलते। कई केन्द्रों पर धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। बैंक में अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।

Read More: ठहरो कोटावासियों... यहां चलने से पहले कर लीजिए कमर सीधी नहीं तो जवानी में सीधे खड़े रहना भी हो जाएगा मुश्किल

इन केन्द्रों पर बन रहे हैं आधार
सूचना केन्द्र, जेके लोन के पास, ललित कुमार, प्रेम नगर पुलिस चौकी, सांगोद,रेपिड कंप्यूटर, ईटावा, तिरूपति जेरोक्स छावनी, अटल सेवा केन्द्र मोनिका जेरोक्स इटावा, कपिल भवसार सुकेत, रामगंजमंडी सुकेत, आधार सेंटर शंभूपुरा, तिवारी सीएससी सेवा केन्द्र, दादाबाडी, लाहोरी ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति सुल्तानपुर, अनंतपुरा रोड़ अनंतपुरा, मधुसुदन नागर दीगोद, जय माता दी किशोरपुरा, मनीष ई-मित्र छत्रपुरा कॉलोनी, यश बैंक गुमानपुरा, दीपक केबल नगर, कोटा-कोटा शंभूपुरा, सरकारी स्कूल प्रेम नगर, ई-मित्र कंसवा सामुदायिक भवन, सुल्तानपुर दीगोद को आधार कार्ड बनाए जाने के लिए अधिकृत किया गया है।

Read More: सावधान! आप सिटी बस में सफर करते हैं तो चेक कर लिजिए अपना टिकट कहीं फर्जी तो नहीं, 6 करोड़ के बंट चुके अब तक

आधार कार्ड बनवाने की लाइन में मासूम बच्चें भी
आधार कार्ड बनवाने के लिए इन दिनों मासूम बच्चें भी कतार में लग रहे हैं। घंटों बच्चों को गोदी में लिए परिजन सूचना केन्द्र में खड़े रहते हैं। वक्फ नगर निवासी गुलाम कादर ने बताया कि वह सुबह 9 बजे से लाइन में लगा हुआ है। दो बच्चों को बहु के साथ लेकर आया था। उसमें से एक बच्ची आयरा शेख थक कर अपने दादा की गोद में ही सो गई जबकी एक बच्चा लाइन में खड़ा-खड़ा परेशान हो गया। उन्होंने कहा कि दादाबाड़ी में भी कार्ड बन रहे हैं लेकिन वहां के केन्द्र पर अधिक परेशानी आती है।

Read More: देखिए... अभय कमांड सेंटर को मोतियाबिंद और कोटा पुलिस को लकवा मार गया अपराधियों का डंक

तीन दिन से काट रहे चक्कर
सरस्वती कॉलोनी सेवानिवृत रेल कर्मचारी रंगीलाल का कहना है कि बैंक से लोन लेना है। लेकिन आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत अंकित की हुई है, जिस कारण उन्हें बैंक लोन नहीं दे रहा। तीन दिन से गलती को सही कराने के लिए आ रहे हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने से नम्बर नहीं आ रहा।

सरनेम सही नहीं हो रहा

श्रीपुरा से अब्दुल करीम का कहना है कि कई दिनों से सरनेम सही कराने के लिए आ रहे हैं। दूसरे दस्तावेजों में सरनेम अलग है। आधार में सरनेम अलग होने से गलती सुधार के लिए आ रहे हैं। तीन दिन हो गए। गलती सुधार 2 बजे बाद होता है और 5 बजे केन्द्र बंद हो जाता है। तीन दिन से सरनेम सही नहीं हो रहा।