20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश ने ठप किया दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग,कई ट्रेनों का मार्ग बदला, हजारों यात्री हुए परेशान

trains canceled रतलाम-मथुरा पैसेंजर को नागदा में रद्द किया

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Sep 14, 2019

बारिश ने ठप किया दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग,कई ट्रेनों का मार्ग बदला, हजारों यात्री हुए परेशान

बारिश ने ठप किया दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग,कई ट्रेनों का मार्ग बदला, हजारों यात्री हुए परेशान

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कोटा मंडल के नागदा-कोटा रेलखंड में बारिश का पानी ट्रेक पर भरने के बाद शनिवार को दिनभर यह रेलमार्ग बाधित रहा। कई ट्रेनें कोटा नहीं आई और कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया गया। इस कारण करीब एक लाख यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

भारी बारिश के चलते थूरिया, चौमहला, तलावली के निकट रेलवे ट्रेक पर बारिश का पानी भर जाने के कारण सुबह से ही ट्रेन परिचालन बाधित हुआ जो शाम तक भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया। नियंत्रण कक्ष में पटरियों के जलमग्न होने की सूचना पर ट्रेनों को जलभराव वाले क्षेत्र में अधिकतम 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने का कॉशन ऑर्डर जारी किया गया।


- बान्द्रा से आने वाली गाड़ी संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस नागदा, मक्सी, रूठियाई-कोटा-मथुरा होकर चलाया गया। इस कारण यह ट्रेन घंटों विलम्ब से चली। यह ट्रेन देर शाम तक कोटा नहीं पहुंची।

- तिरुवनंतपुरम से आने वाली गाड़ी संख्या 12431 त्रिवेन्द्र राजधानी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12903 स्वर्ण मंदिर मेल और मुंबई सेंट्रल से आने वाली गाड़ी संख्या 22209 दूरंतो एक्सप्रेस को नागदा-उज्जैन-भोपाल-बीना होकर चलाया गया।
- गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी को रतलाम चित्तौडगढ़़-अजमेर, फुलेरा होकर जोधपुर तक चलाया गया।

- शनिवार को रतलाम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 69155 रतलाम-मथुरा पैसेंजर को नागदा में आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन नागदा से मथुरा के बीच रद्द रही। कोटा जंक्शन पर जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी को काफी देर तक रोकना पड़ा। इस कारण यात्री परेशान होते रहे।

फंस गई इंटरसिटी
इंदौर से जोधपुर जाने वाली इंटरसिटी जब तलावली के पास पहुंची तो ट्रेक पानी में डूब चुका था। सुरक्षा की दृष्टि से इस ट्रेन का वापस पिछले स्टेशन के पास ले जाकर फिर बदले मार्ग से चलाया गया। इस कारण कोटा आने वाले यात्री को दिक्कत हुई।

--
ट्रेक पर पानी भरने जाने के कारण कुछ ट्रेनों को मार्ग बदला गया। वहीं जलभराव वाले क्षेत्र में बहुत धीमी गति से ट्रेनों को निकाला गया। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशसन अलर्ट है। ट्रेक की लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

- विजयप्रकाश, प्रवक्ता, कोटा रेल मंडल
-

5 ट्रेनों का मार्ग बदला
1 ट्रेन को नागदा में निरस्त किया

10 से ज्यादा ट्रेन घंटों विलम्ब हुई
1 लाख यात्रियों को परेशानी उठनी पड़ी