23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली मानसरोवर थाने की महिला एएसआई कोटा में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

- परिवादी से 20 हजार रुपए लेकर तत्काल चढ़ी ट्रेन में, एसीबी ने ट्रेन से दबोचा

less than 1 minute read
Google source verification
दिल्ली मानसरोवर थाने की महिला एएसआई कोटा में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दिल्ली मानसरोवर थाने की महिला एएसआई कोटा में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कोटा. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई ने गुरुवार देर शाम कार्यवाही करते हुए दिल्ली मानसरोवर पुलिस थाने की सहायक उप निरीक्षक रेखा सिंह को कोटा में परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी रेखा सिंह ने परिवादी से कोटा रेलवे स्टेशन पर रिश्वत राशि ली और तत्काल ट्रेन में चढ़ गई। एसीबी टीम भी ट्रेन में चढ़ गई और आरोपी को अगले स्टेशन पर उतार कर गिरफ्तार कर लिया।
परिवादी ने एसीबी की कोटा इकाई को शिकायत दी थी कि उसके विरूद्ध पुलिस थाना मानसरोवर पार्क शाहदरा में दर्ज मुकदमे में परिजनों का नाम हटाने एवं केस को कमजोर करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रेखा सिंह 50 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रही है। शिकायत से पूर्व ही उसने परिवादी से 14 हजार रुपए ले लिए थे। इस शिकायत पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक चन्द्रकंवर मय टीम ने ट्रेप की कार्यवाही कर आरोपी रेखा सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान करेगी।