6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजावत के खिलाफ सड़कों पर उतरे बिजली कर्मचारी-अधिकारी, कहा-विधायक को निलम्बित करो

विधायक भवानी सिंह राजावत समर्थकों द्वारा अधिकारियों को धमकियां देने के विरोध में रैली निकाली, प्रदर्शन किया, कलक्टर, एसपी, आईजी को सौंपे ज्ञापन

2 min read
Google source verification
राजावत के निलंबन की मांग

राजावत के निलंबन की मांगkota

कोटा. विधायक भवानी सिंह राजावत समर्थकों द्वारा नयापुरा स्थित संभागीय मुख्य अभियंता कक्ष का ताला तोडऩे, अधिकारियों को धमकियां देने के विरोध में बुधवार को विद्युत निगम के अधिकारी-कर्मचारी, अभियंता सड़क पर उतर आए।


जिले के विभिन्न ग्रिड सब स्टेशन, कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी, अभियंता दोपहर ढाई बजे नयापुरा स्थित संभागीय कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां से रैली निकालते हुए कलक्ट्री पहुंचे। वहां विधायक राजावत द्वारा दिए गए बयान व उनके समर्थकों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर से वार्ता कर अभियुक्तों की 72 घंटे में गिरफ्तारी, विधायक राजावत के निलम्बन की मांग का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बाद में सभी आईजी कार्यालय पहुंचे और यहां भी ज्ञापन सौंपा।

Read More: Patrika Impact: पत्रिका की खबर पढ़ते ही जागा अस्पताल प्रशासन, अब पहिए पर आएंगे स्ट्रेचर

प्रदर्शन के दौरान सम्बोधित करते हुए बिजली कर्मचारी नेता रामस्वरूप गुप्ता ने कहा कि एक ओर तो विद्युत निगम बकाया वसूली का दबाव बना रहा है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी, अधिकारियों को वसूली करने पर पेड़ से बांधने की धमकियां दी जा रही हैं। ऐसे में कर्मचारी कैसे वसूली कर पाएंगे। पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ कोटा वृत्त के अध्यक्ष चेतन गौड़, हरिओम नामा आदि ने बताया मुख्य अभियंता कक्ष में तोडफ़ोड़ करने वाले राजावत समर्थकों के खिलाफ नयापुरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी लेकिन अभी तक पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि पूरा घटनाक्रम ही पुलिस के सामने हुआ।


उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि 72 घंटे में कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया और विधायक भवानी सिंह राजावत का निलम्बन नहीं किया तो विद्युत निगम से जुड़़े अधिकारी-कर्मचारी संगठन किसी भी प्रकार का निर्णय ले सकते हैं।

Read More: डॉक्टर ने राममूर्ति बाई से मांगी थी घूस, अदालत ने दिया जेल में ठूस

किसानों के हित में बोले राजावत
विधायक राजावत द्वारा दिए गए बयान का थोकफल सब्जीमंडी समिति अध्यक्ष ओम मालव ने समर्थन किया है। उन्होंने इसे किसान हित में बताया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऊर्जा मंत्री, कृषि मंत्री को पत्र लिखा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अभियंता, अधिकारी किसानों से वसूली करते हैं। रुपए नहीं देने पर कनेक्शन में गलतियां निकाल कर वीसीआर भरने की धमकिया देते हैं।

Read More: सरकार का बड़ा फैसला, कोटा में कार बाजार की जगह बनेगा दवा मार्केट, 236 दुकानों के आवंटन किए निरस्त

ऊर्जा राज्यमंत्री ने पचेरवाल से लिया फीडबैक
ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्रसिंह ने बुधवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम के संभागीय मुख्य अभियंता बीएल पचेरवाल से विधायक भवानीसिंह राजावत के बयान के बाद उपजे हालात के बारे में फीडबैक लिया। पचेरवाल ने बताया कि ऊर्जा राज्यमंत्री ने उनसे फोन पर इस घटनाक्रम के बारे में सभी बिन्दुओं पर बात की। उन्होंने राजावत समर्थकों द्वारा उनके चैम्बर के गेट का ताला तोडऩे और उन्हें धमकाने की शिकायत ऊर्जा राज्य मंत्री से की। कर्मचारियों के इस मामले में चल रहे आंदोलन से भी अवगत करवाया।