शहर में बुधवार को भी डोल यात्रा एकादशी मनाई। लोगों ने एकदशी पर उपवास किया। केशवपुरा समेत कुछ इलाकों में देव विमान निकाले गए। केशवपुरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। आयोजन के तहत क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों के विमान विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए केशवपुरा िस्थत रामजानकी मंदिर पहुंचे।
जहां पूजन व आरती के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए शिव शक्ति व्यायाम शाला के पास बावड़ी पहुंची, जहां जलवा पूजन के बाद केशवपुरा चौराहा, बालाकुंड रोड होते हुए रामजानकी मंदिर पहुंची। मार्ग में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया।
श्रद्धालुओं ने भगवान को फल-फूल व प्रसाद चढ़ाया। दस दौरान भजन कीर्तन, जयकारे गूंजते रहे। अखाड़ेबाजों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए। अन्य कुछ इलाकों में भी जलझूलनी एकादशी मनाई गई। तिथियों की घटत-बढ़त के चलते कई लोगों ने मंगलवार को जलझूलनी एकादशी मनाई थी। डीसीएम, छावनी, नयापुरा क्षेत्रों में एक दिन पहले देव विमान निकाले गए थे।