कोटा. देवा गुर्जर हत्याकांड में इनामी आरोपी भेरू लाल गुर्जर को रिमाण्ड पूरा होने पर एसआईटी ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। हत्याकांड मामले के सभी 25 आरोपी जेल में हैं।
देवा गुर्जर की हत्या की वारदात के बाद से फरार चल रहा भेरू लाल गुर्जर को मण्डाना पुलिस ने 5 मई को मुकन्दरा पहाड़ी के जंगल से धर दबोच था। इसके बाद एसआईटी आरोपी को गिरफ्तार कर रावतभाटा ले गई। आरोपी को 6 मई को रावतभाटा न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे तीन दिन पुलिस अभिरक्षा में भेजा था। सोमवार को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद एसआईटी ने रावतभाटा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि 4 अप्रेल को देवा गुर्जर के साथ रावतभाटा में कोटा बेरियर गणेश मंदिर के पास सेलून शॉप में मारपीट की गई थी और गंभीर हालत में कोटा भेजा गया थाए जहां उसकी मौत हो गई थी।
5000 का इनाम था घोषित
भेरूलाल पर चित्तौडगढ़़ पुलिस अधीक्षक ने 5000 का इनाम घोषित किया था। एसआईटी टीम की ओर से भेरूलाल गुर्जर की संपत्ति के बारे में भी गत दिनोंं से जानकारी एकत्र की थी। इसकी सम्पत्ति को कुर्क करने की विभाग ने तैयारी की थी तथा चरागाह भूमि में अवैध रूप से बनाए गए मकान को पंचायत की ओर से ध्वस्त कराने की कार्यवाही भी की जा रही थी।