15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य के 44 शिव मंदिरों में कराएगा देवस्थान विभाग रुद्राभिषेक

प्रदेश में सुख, शांति समृद्धि, खुशहाली एवं अनुकूल वर्षा की मंगल कामना के लिए देवस्थान विभाग श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक करवाएगा। प्रदेश के 44 मंदिरों को रुद्राभिषेक के लिए सूचीबद्ध किया गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
Top shiva temples

Top temples of lord shiv in india

कोटा. प्रदेश में सुख, शांति समृद्धि, खुशहाली एवं अनुकूल वर्षा की मंगल कामना के लिए देवस्थान विभाग श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक करवाएगा। प्रदेश के 44 मंदिरों को रुद्राभिषेक के लिए सूचीबद्ध किया गया है। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि रुद्राभिषेक 18 जुलाई, 25 जुलाई, 1 अगस्त और 8 अगस्त को श्रद्धा और विधि विधान के साथ कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन मंदिरों में यह अनुष्ठान होना है उनकी सूची बना ली गई है। जयपुर में प्रतापेश्वर, आमेर के रामेश्वर और झारखंड महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक की शुरुआत होगी। रावत ने बताया कि विभाग के अधीन जयपुर के 3 शिवालयों के साथ ही प्रदेश भर में यह आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कुल मंदिरों में जयपुर संभाग के चार मंदिर शामिल हैं। इसमें से तीन जयपुर के और एक मंदिर दौसा का है। साथ ही चार मंदिर उत्तरप्रदेश के भी शामिल किए है। मंदिरों में रुद्राभिषेक जन सहयोग और प्रन्यास सहयोग से कराया जाएगा।

देवस्थान मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व में श्रीमद भागवत कथा, रामनवमी पर राम मंदिरों में रामायण पाठ, हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देवस्थान विभाग के मंदिरों में सुंदरकांड करवाया चुका है। इसी क्रम में विभाग द्वारा श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इन मंदिरों में विशेष सजावट भी की जाएगी। देवस्थान मंत्री ने कहा कि विभाग मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रहा है। वरिष्ठ तीर्थयात्रा योजना के तहत 20 हजार लोगों को धार्मिक यात्रा के लिए के लिए 10 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे। लोगों ने इस योजना के प्रति खासा उत्साह जताया है। अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। यात्रा सितंबर माह से प्रस्तावित है।