24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Bageshwar Dham: पं. धीरेन्द्र शास्त्री की झलक पाने के लिए कोटा व अंता में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री रविवार को दोपहर 12 बजे कोटा पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

Google source verification

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री रविवार को दोपहर 12 बजे कोटा पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शास्त्री की अगवानी की। बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट परिसर में मौजूद थे तो बाहर हवाई अड्डे के सामने झालावाड़ रोड पर भारी भीड़ मौजूद थी। एयरपोर्ट से जैसे ही धीरेन्द्र शास्त्री का काफिला बाहर निकला तो भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए। शास्त्री ने कार में सवार हो लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वह सडक़ मार्ग से बारां के लिए रवाना हो गए।

अंता में उमड़ा श्रद्धालओं का सैलाब
कोटा से रवाना होकर धीरेन्द्र शास्त्री जैसे ही अंता शहर में पहुंचे। अंता में शास्त्री की झलक पाने के लिए सुबह से ही भीड़ जमा हो गई थी। जैसे ही धीरेन्द्र शास्त्री का काफिला अंता शहर में पहुंचा तो आसमान जयश्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया। भीड़ का आलम यह था कि काफिले को निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्त करनी पड़ी।