कोटा. देवउठनी एकादशी 12 नवम्बर को है, इसके साथ ही शादी-समारोह की धूम शुरू हो जाएगी। त्योहारी सीजन के बाद अब शादी-विवाह की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार होने लगे हैं। देवउठनी एकादशी पर अबूझ सावा है। कोटा शहर में एक दिन में करीब तीन सौ शादियां होने की संभावना है, जबकि दिसम्बर तक जिले में एक हजार शादियां होने का अनुमान है। शादियों को लेकर शहर के तमाम मैरिज गार्डन, होटल, रिसोर्ट, सामुदायिक भवन एडवांस बुक हो चुके हैं। शहर की एक भी होटल खाली नहीं है। नामी होटल की स्थिति तो यह है कि सिंगल रूम तक नहीं मिल रहे है। इधर, व्यापारियों को दिसंबर तक शादी-ब्याह को लेकर करीब 800 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है।देवशयनी के बाद पहला स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त देवप्रबोधिनी एकादशी 12 नवंबर को है।