
Rajasthan Election Results 2023: कोटा जिले की 6 विधानसभा सीटों का अपडेट : 12वां राउंड: कोटा उत्तर में धारीवाल व दक्षिण में संदीप हुए फिर आगे
कोटा. सर्दी और घने कोहरे के बीच रविवार सुबह 8 बजे जेडीबी कॉलेज परिसर में कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के रूझान सामने आने लगे हैं। 12वं राउंड में कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजन 57481, शांति कुमार धारीवाल 58712, सोहनलाल 160, भीम सिंह कुंतल 506, सैफुल्लाह 671, तरुण 295, योगेश कुमार शर्मा 266, नोटा 1056 मिलकर 119147 मत मिले। एक बार फिर शांति धारीवाल लगभग एक हजार वोट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की राखी गौतम को 54022 मत व भाजपा के संदीप शर्मा को 61470 मत मिले।
गौरतलब है कि कोटा जिले में इस बात रिकॉर्ड मतदान दर्ज हुआ है। पिछले चुनाव में जहां 75.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार 76.35 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। कोटा दक्षिण के भाजपा के संदीप शर्मा और कांग्रेस की राखी गौतम के बीच चुनावी टक्कर है। लाडपुरा में भाजपा की कल्पना देवी और कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू के बीच मुकाबला है। सांगोद में भाजपा के हीरालाल नागर और कांग्रेस के भानप्रताप सिंह के बीच मुकाबला है। रामगंजमंडी में भाजपा के मदन दिलावर और कांग्रेस के महेन्द्र राजोरिया चुनावी रण में है। पीपल्दा से भाजपा के प्रेम गोचर और कांग्रेस के चेतन पटेल के बीच मुकाबला है।
Published on:
03 Dec 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
