21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छे विचार स्वीकार करने वाला ही श्रेष्ठ: मुनि प्रणम्य सागर

महावीर नगर प्रथम स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

महावीर नगर प्रथम स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर हवन पूजन व धर्मसभा का आयोजन किया गया। मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना व ध्वजारोहण किया गया। मंत्रों की गूंज, संतों के सान्निध्य व जयकारों के बीच आयोजन हुए।

धर्मसभा में मुनि प्रणम्य सागर ने कहा कि राग, द्वैष व अहम भाव को छोड़कर भगवान के लिए कार्य करेंगे तो मनुष्य जीवन सफल हो जाएगा। मन के भाव हमेशा उच्च कोटि के होने चाहिए। मन में अच्छे-बुरे दोनों तहत के विचार होते हैं, जो अच्छे विचारों को स्वीकार लेता है, वही श्रेष्ठ बनता है।

मंदिर से घटयात्रा में श्रीजी का रथ निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आदीश महिला मंडल की महिलाओं ने बैण्डवादन कर मंत्रमुग्ध किया। घटयात्रा में हाथी, घोडे़ व बग्घियां शामिल थी। इन पर इन्द्र-इन्द्राणी सवार थे।

श्रीजी के रथ को स्वयं श्रद्धालु खींच रहे थे। रास्ते में कई जगह घटयात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश गोधा व समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले सुबह मंगलाष्टक जिनाभिषेक व शांतिधारा हुई। मनोज जैन लुहाडिय़ा ने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजे से भगवान का महामस्तकाभिषेक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image