
नगर निगम के बाहर धरने पर बैठे पार्षद
Kota news : नगर निगम कोटा दक्षिण में गठित समितियों के अध्यक्षों को दरकिनार कर अधिकारियों से ध्वजारोहण करवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में डेढ़ दर्जन पार्षद दूसरे दिन बुधवार दोपहर विरोध स्वरूप आयुक्त चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान आयुक्त के न आने से धरना 8 घंटे बाद रात साढ़े आठ बजे तक भी जारी रहा।
स्वतंत्रता दिवस पर समितियों के अध्यक्षों से झंडारोहण न करवाने को लेकर मंगलवार को करीब ढाई दर्जन पार्षदों ने अतिरिक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर गैरिज अनुभाग, श्रीनाथपुरम अग्निशमन केंद्र और उद्यान अनुभाग में समिति के अध्यक्षों से झंडारोहण करवाने की मांग की थी। पार्षदों ने कहा कि समिति अध्यक्षों के रहते अधिकारियों से झंडारोहण की परंपरा का विरोध जताया था।
8 घंटे से धरना जारी
मामले में दूसरे दिन बुधवार को डेढ़ दर्जन पार्षद आयुक्त से मिलने पहुंचे, लेकिन आयुक्त के न होने से नाराज पार्षद आयुक्त के चेंबर बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे धरने पर बैठ गए। धरना आठ घंटे बाद रात साढ़े 8 बजे भी जारी था।
Published on:
14 Aug 2024 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
