
disputed statement on dengue by Rajasthan Womens Commission Chairman
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को बेकाबू होती मौसमी बीमारियों के बजाय डेंगू मच्छर के महिलाओं को काटने की चिंता सता रही है। मौसमी बीमारियों की रोकथाम में नाकाम रही सरकार के सवाल पर उन्होंने पहले तो स्वास्थ्य विभाग के मसले में न घसीटे जाने की बात कहते हुए हाथ जोड़ लिए। इसके बाद बोलीं कि 'डेंगू का मच्छर महिलाओं को काट रहा है... इसकी मुझे बड़ी चिंता है।'
जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी
कोटा आईं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि आयोग कमरे में बैठकर काम नहीं करेगा, गांव की गलियों व चौपाल तक जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जयपुर जिले को चुना था। वहां सरपंचों का पूरा उत्साह देखा गया। गांव की समस्याओं का चौपाल में समाधान होने लगा है। जमीनी स्तर पर रहकर कार्य करना ही आयोग का मकसद है। वे यहां शनिवार को जेडीबी साइंस कॉलेज में छात्रसंघ सचिवालय के उद्घाटन से पहले पत्रकारों से बात रही थी। शर्मा ने आयोग में हो बदलावों की भी जानकारी दी। दहेज के लिए महिलाओं द्वारा गलत आरोप लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कानून में सजा का प्रावधान है, जो गलत करेगा, उसको सजा मिलेगी। गलत एफआईआर पर भी सजा का प्रावधान है। लुटेरी दुल्हन को लेकर उन्होंने कहा कि अभिभावक को इसके लिए जागरूक होना होगा।
महिलाओं को मच्छर काट रहा है, मुझे बहुत चिंता
कोटा में फैले डेंगू को लेकर महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि डेंगू का कहर कोटा ही नहीं, वरन प्रदेश के अन्य जिलों में भी है। वे डेंगू से हुई मौतों के मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगी। उन्होंने यह भी बयान दिया कि 'डेंगू मच्छर महिलाओं को मच्छर काट रहा है, मुझे बहुत चिंता है।' साथ ही जोड़ा कि कोई सरकार नहीं चाहती कि उसके कार्यकाल में किसी बीमारी या सड़क पर लोग मरें। सरकार संवेदनशील है, डेंगू रोकथाम के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डेंगू रोकथाम के लिए शहरी सरकार को प्रयास करना चाहिए। लोगों को जागरूक करना चाहिए। शिविर लगाने चाहिएं। चौराहों पर पोस्टर लगाने चाहिए। आयुर्वेदिक उपाए होने चाहिए।
ये गिनाई उपलब्धियां
-महिलाओं की मदद के लिए एप तैयार किया।
-लगा रहे लीगल अवेयरनेस कैम्प।
-३२ हजार की पेंडेंसी जीरो पर ले आए।
-हर गुरुवार को चार एप्लीकेशन की सुनवाई
-महिला सुरक्षा पर डीजीपी व एसपी को पत्र लिखे।
-कॉलेज, बस स्टॉप, वर्किं ग प्लेस पर कैमरे लगाने के दिए आदेश।
Published on:
04 Nov 2017 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
