7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में बारिश के बाद उफान पर नदियां, कलक्टर ने किया अवकाश घोषित

Heavy Rainfall In Hadoti: बूंदी शहर में कई जगहों पर कॉलोनियां में पानी भर गया है। जिला कलक्टर ने बूंदी में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बरुन्धन वाया तालेड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Aug 06, 2024

Weather Update: हाड़ौती में रविवार देर रात भारी बारिश हुई। इससे कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदियां उफान पर आने से दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय और कस्बों से सम्पर्क कट गया है। बूंदी शहर में कई जगहों पर कॉलोनियां में पानी भर गया है। जिला कलक्टर ने बूंदी में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बरुन्धन वाया तालेड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बूंदी जिले में घोड़ापछाड़ नदी में उफान आते ही आसपास के नालोे में पानी का जोरदार बहाव होने से घाघड़ पुलिया के ऊपर पानी निकलने के साथ ही बरुंधन वाया तालेड़ा मार्ग अवरूद्ध हो गया।

पार्वती नदी परवान पर

पार्वती नदी के केचमेंट क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते पानी की आवक बनी हुई है जिसके चलते सोमवार सुबह से ही पार्वती नदी परवान पर नजर आई। पार्वती नदी का जलस्तर अपने दोनों किनारों ऊपर बह निकला चंबल कालीसिंध नदी में हो रही पानी की भारी आवक के चलते पार्वती नदी परवान पर है। चेचक से भानपुरा रामगंज मंडी का संपर्क टूटा रघुनाथपुर की पुलिया पर पिछले 24 घंटे से 5 फीट पानी भरा है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Monsoon: 43 वर्षों बाद पूरे वेग से कलकल बहती दिखी राजस्थान की यह नदी, किसानों में खुशी की लहर

सुल्तानपुर : मारवाड़ा चौकी रेलवे पुलिया के नीचे अधिक पानी आने के कारण अभी वहां पर आवागमन बंद। कोटा आने जाने वाले वाहन चालको ने एक्सप्रेस हाइवे से किया सफर। सीमलिया क्षेत्र में रात से ही लगातार हल्की बारिश हो रही थी।सुबह 4 बजे से ही मूसलाधार बारिश से गावो के नालों में उफान आ गया चारों ओर पानी ही पानी हो गया।

पार्वती नदी परवान पर

पार्वती नदी के केचमेंट क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते पानी की आवक बनी हुई है जिसके चलते सोमवार सुबह से ही पार्वती नदी परवान पर नजर आई। पार्वती नदी का जलस्तर अपने दोनों किनारों ऊपर बह निकला चंबल कालीसिंध नदी में हो रही पानी की भारी आवक के चलते पार्वती नदी परवान पर है।

यह भी पढ़ें : Holiday : 7 अगस्त को रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी

बड़ोदा-श्योपुर का आवागमन बंद

कोटा के निकट पार्वती नदी की पुलिया पर पिछले तीन चार दिनों से पानी होने से कोटा से श्योपुर के लिए सूरथाक पुलिया से वाहन गुजर रहे थे।

मध्यप्रदेश से कटा सम्पर्क

अयाना-लुहावद की खाड़ी तथा बाणगंगा में चल रहे उफान के चलते अयाना क्षेत्र के करीब दर्जनभर से अधिक गांवों का कटा सम्पर्क।