
कोरोना वायरस : कोटा में विदेश से आने वाले नागरिकों की होगी निगरानी
कोटा. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर विदेश से कोटा आने वाले लोगों की 28 दिन निगरानी की जाएगी और चिकित्सा विभाग उसकी रिपोर्ट तैयार करेगा। इसके अलावा विदेश आने वाले पर्यटकों पर नजर रखी जाएगी। राज्य सरकार ने बीमारी से संदिग्धनों की सूचना के लिए हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नम्बर जारी किया है। आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में टैगोर सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि चीन, जापान व थाईलैण्ड में इसका असर है। ऐसे में इन देशों से आने वाले पर्यटकों व नागरिकों पर निगरानी रखी जाए। कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक कर सावचेत करें। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच 28 दिन तक निरंतर दैनिक रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को भिजवाई जाएगी।
एमबीएस अस्पताल में वार्ड तैयार
एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि एमबीएस में 109 नम्बर कक्ष में अलग से वार्ड बनाया गया है। चार कमरों में दो-दो बैड के अलग से वार्ड बनाकर आईसोलेशन की व्यवस्था की है। लक्षण पाए जाने पर राज्य नियंत्रण कक्ष 0141- 2225624 या टोल फ्र ी नम्बर 104,108 पर सूचना दी सकती है
Published on:
11 Feb 2020 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
