
जान की भी परवाह नहीं, ऐसे कर रहे उफनती पार्वती नदी पार
छबड़ा (बारां). गुगोर स्थित पार्वती नदी में पुलिया पर से पानी का बहाव होने के कारण मध्यप्रदेश व राजस्थान का संपर्क पिछले कई दिनों से कटा हुआ है। इसका फायदा उठाते हुए अवैध नाव व ट्यूबों के जरिए लोगों को नदी पार कराई जा रही है। हालांकि छबड़ा पुलिस ने दो दिन पहले यहां कार्रवाई करते हुए 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज भी किया था, इसके बाद भी ये लोगों को पार्वती नदी को ट्यूब में बैठा कर पार करवा रहे हैं। ऐसे में कभी भी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं अवैध ट्यूब एवं नाव चालक लोगों की मोटरसाइकिल को भी ट्यूब पर रखकर दूसरे छोर तक ले जाने के मुंहमांगे पैसे ले रहे हैं।
read also : Patrika .com/kota-news/lok-shabh-sapeaker-om-birla-news-6402862/" target="_blank">लोकसभा अध्यक्ष बोले किसानों के लिए नहरों में तत्काल पानी छोड़ो
पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुई बारिश के बाद छबड़ा गुना वाया गुगोर फतहगढ़ मार्ग बंद होने से राजस्थान का एमपी से सम्पर्क पिछले कई दिनों से कटा हुआ है। ये इसी का फायदा उठाकर नदी में अवैध रूप से नाव व ट्यूब का संचालन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले यहां कार्रवाई करते हुए अवैध नौकाओं का संचालन करने वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया था। साथ ही उन्हें फिर से ऐसा न करने के लिए चेताया भी गया था। इसके बाद भी यहां ये खतरों का खेल बेरोकटोक जारी है। अब मध्यप्रदेश जाने वाले रास्ते बंद होने के कारण लोगों की भी मजबूरी है कि वे नदी पार करने के लिए इस खतरनाक तरीके को अपना रहे हैं।
Published on:
15 Sept 2020 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
