8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबल मर्डर: गोली लगने से पहले मां ने दो साल की बेटी को घर से बाहर फेंका, बच गई जान

हत्यारा जैसे ही गन लेकर घर में घुसा तो मां सोहनी ने दो साल की बेटी तान्या को घर से बाहर फेंक दिया। जिससे उसकी जान बच गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 22, 2018

Double Murder

कोटा . भीमगंजमंडी थाना इलाके में रविवार देर शाम अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात करने के बाद आरोपित मौके से भाग गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। चौपड़ा फार्म गली नम्बर दो निवासी नीरज पाराशर शाम करीब पौने सात बजे सब्जी लेने बाजार गया था। उसी दौरान एक व्यक्ति उनके घर में आया और उसकी पत्नी सोहनी व बेटे पीयूष के गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से पहले सोहनी ने दो साल की बेटी तान्या को घर से बाहर फेंक दिया था, जिससे वह वारदात का शिकार होने से बच गई।

Read More: कोटा में डबल मर्डर: पति के बाहर निकलते ही घर में घुसा हत्यारा, गोलियों से मां-बेटे को भून डाला

वारदात के दौरान शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। पुलिस मामले की जांच व आरोपित की तलाश में जुट गई है। सीआई राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि सोहनी करीब दो महीने पहले घर से चली गई थी। जिसकी गुमशुदगी दर्ज है। दस दिन पहले ही नीरज उसे मुरैना से वापस लेकर आया था। नीरज ने बताया कि उसकी पत्नी को उसके पीहर में ही घर के सामने रहने वाला चंद्रकांत पाठक लेकर गया था।

Read More: घर में मां-बेटे की गोली मार कर हत्या

कोटा में सनसनी
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी विशाल बंसल, एएसपी समीर कुमार, उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा व राजेश मेश्राम समेत कई आला अधिकारियों ने मौके मुआयना किया और महिला के पति से पूछताछ की। महिला के कनपटी पर और उसके बेटे के सीने पर एक-एक ही गोली लगी है।

Read More: Big News: कोटा यूआईटी ने सरकार को किया गुमराह, करोड़ों की जमीन पर बसा दी अवैध कॉलोनी

पहुंची एफएसएल टीम
वारदात के बाद पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घर में विभिन्न जगहों से खून के नमूने व फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है, जहां गोली मारी गई। वहीं पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।