
कोटा . गत दिनों जयपुर में आयोजित ब्यूटी पीजेंट राजस्थान के फाइनल मुकाबले में कोटा की बेटी डॉ. अनुपमा सोनी ने 'मिसेज इंडिया राजस्थान' का खिताब जीता है। वे अब मिसेज इंडिया के अगस्त माह में होने वाले कॉन्टेस्ट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए वे नियमित स्किल डवपलमेंट क्लासेज ज्वाइन कर रही हैं।
डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर सेवारत डॉ. अनुपमा सोनी ने बताया कि उनका बचपन कोटा में बीता है। पिता कोटा में सर्राफा कारोबारी हैं। 1996 में मोदी कॉलेज से 12वीं पास की। उस दौरान कॉलेज की कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पीएमटी की तैयारी की। जयपुर एसएमएस से बीडीएस किया।
बेटियों को संभालते हैं पति : डॉ. अनुपमा ने बताया कि 2007 में प्लास्टिक सर्जन सुनीत सोनी से शादी हुई। उनके 9 साल का बेटा दिव्यश व दो साल की बेटी नीहू हैं। अनुपमा वर्तमान में मिसेज इंडिया की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में घर पर बेटी को अकेली भी नहीं छोड़ सकते। पति सुनीत बेटी को संभालते हैं।
भवई नृत्य में महारत, बेहतरीन खिलाड़ी : सर्राफा व्यवसायी गौरव ने बताया कि उनकी बहन अनुपमा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। विभिन्न मंचों पर भंवई नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दे चुकी हैं। इसके अलावा बैडमिंटन, शतरंज की अच्छी खिलाड़ी, धावक भी हैं। उन्होंने पिंकसिटी मैराथन-2018 में मेडल प्राप्त किया।
Published on:
06 Mar 2018 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
