6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमे के 20 लाख रुपए हड़पने को अपनी ही हत्या का रचा ड्रामा, पुराने नौकर को मारकर जलाया शव

20 लाख रुपए की बीमा राशि हड़पने के लिए खुद को मरा हुआ साबित कर#Kota के बंधा गांव निवासी हेमराज गुर्जर ने रचा खुद की हत्या का ड्रामा। पुराने नौकर कालू भील की हत्या कर उसका शव जला दिया था। हेमराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
Murder in Kota, Blind Murder, Kota Police, Kalu Bheel Murder, LIC, Insurance Death Claim, Death Claim Fraud, InsuranceFraud in India, InsuranceFraud in Rajasthan, InsuranceFraud in Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Crime News, Crime in Rajasthan, Crime in Kota, Crime News Kota,

drama of his own murder to grab 20 lakh rupees insurance

खुद को मरा हुआ साबित कर 20 लाख रुपए की बीमा राशि हड़पने के लिए बंधा निवासी हेमराज गुर्जर ने ही अपने पुराने नौकर कालू भील की हत्या कर उसका शव जलाया था। अनंतपुरा पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अनन्तपुरा थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि तीन मार्च को बंधा गांव के पास झाडिय़ों में एक जली हुई लाश मिली थी। मौके पर एक बाइक खड़ी मिली। जिस पर टंगे थैले में गुर्जर बस्ती निवासी हेमराज का मोबाइल और पहचान पत्र रखे हुए थे। पहले तो हेमराज की हत्या कर शव जलाए जाने का शक हुआ, लेकिन तफ्तीश में पता चला कि कालू गुर्जर भी हेमराज के साथ ही लापता हुआ था। कालू के परिजनों ने शव की शिनाख्त की।


हेमराज पर टिका संदेह

थानाधिकारी ने बताया कि शव की शिनाख्त होने पर पूरा शक हेमराज पर टिक गया। डॉग स्क्वायड, सीएफएसएल और तकनीकी अनुसंधान के बाद हेमराज के जीवित होने के सबूत मिले। विशेष टीम ने प्रदेश के कई शहरों में हेमराज की तलाश की गई। मुखबिरों को सक्रिय किया। शनिवार को हेमराज छिपने के लिए कोटा आया तो पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसने कालू की हत्या करना और पहचान मिटाने के लिए शव जलाने की बात कबूली। पुलिस ने रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से एक दिन की रिमांड पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

शराब पिलाकर की हत्या

तफ्तीश में खुलासा हुआ कि हेमराज पर करीब सात-आठ लाख रुपए का कर्जा हो गया था। जिसे चुकाने में नाकाम रहने पर उसने अपने, पत्नी और दो बच्चों के नाम बीस लाख रुपए की चार बीमा पॉलिसी कराई। डेथ कवर के जरिए इंश्योरेंस हड़पने के लिए उसने खुद को मरा हुआ साबित करने की योजना बनाई। हेमराज ने योजना को अंजाम देने के लिए अपनी दुकान पर काम करने वाले नौकर कालू को चुना। पार्टी के बहाने वह कालू को अपने साथ ले गया। जहां पहले उसे शराब पिलाई फिर उसकी हत्या कर दी। शव को जलाने के बाद हेमराज अपनी बाइक और दस्तावेज वहीं छोड़कर फरार हो गया।