
drunk truck driver hit 6 vehicles in kota late night
कोटा. शहर में देर रात शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने एरोड्राम चौराहे पर चार-पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद वह सोगरिया में रेलवे क्रॉसिंग से जा टकराया।
पुलिस ने बताया कि एरोड्राम चौराहे पर नशे में धुत्त चालक ट्रक को दौड़ाता ले जा रहा था। इस दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ा और चार-पांच वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर से तीन जने घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। इस पर नशे में चूर चालक ने पुलिस वाहन को भी टक्कर मारने का प्रयास किया।
पुलिस की गाडिय़ां ट्रक के पीछे लग गईं, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका। ट्रक चालक सोगरिया रेलवे क्रॉसिंग के रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा तो पिछला पहिया गड्ढे में धंस गया और ट्रक खड़ा हो गया। पुलिस वहां पहुंच गई और ट्रक चालक को पकड़ लिया। जिन वाहनों को नुकसान हुआ है उनके मालिकों ने गुमानपुरा और भीमगंजमंडी थाने में रिपोर्ट दी है।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत
कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की गुरुवार को निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार कोटा ग्रामीण क्षेत्र के घीसा गांव निवासी महेंद्र केवट को रायपुरा चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी थी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
28 Jun 2019 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
