Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan ACB : 2 लाख की रिश्वत लेने वाला सरकारी अफसर निकला करोड़पति, घर की तलाशी ली तो हुआ खुलासा

डूंगरपुर में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा करोड़पति निकला। एसीबी ने बुधवार को कोटा में आरोपी अनिल कछवाहा के घर पर तलाशी ली।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Dec 18, 2024

Dungarpur phed SE

कोटा। डूंगरपुर में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा करोड़पति निकला। एसीबी ने बुधवार को कोटा में आरोपी अनिल कछवाहा के घर पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 9 लाख से अधिक नगद रुपए मिले, इसके अलावा 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। एसीबी का मानना है कि बैंक खातों की जांच के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

2 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

बता दें कि एसीबी की डूंगरपुर टीम ने मंगलवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को दो लाख रुपए की रिश्वत गिरफ्तार किया था। अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन योजना के बकाया बिल को पास करने की एवज में यह राशि मांगी थी। जिसकी शिकायत के बाद सत्यापन पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार किया। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है। एसीबी की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के बाद कोटा एसीबी की टीम ने कोटा में घर पर छापेमारी की।

नगद रुपए और संपत्ति हुआ खुलासा

एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी ने डूंगरपुर में अनिल कछवाहा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद कोटा स्थित घर की तलाशी ली। इसमें कछवाहा के घर से 9 लाख 22 हजार रुपए नगद, 1 करोड़ 87 लाख रुपए की एफडीआर, 1 करोड़ 16 लाख रुपए के दो भूखंडों के दस्तावेज, करीब 88 लाख रुपए बैंक खातों में जमा मिले, 4 करोड़ 16 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले है।

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार