10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरा मैदान पत्रिका ऑडिट-2: राहों में हैं अभी कई खतरे

कोटा. दशहरा मैदान में मेले का उद्घाटन होने में 20 दिन शेष हैं लेकिन मैदान के हालात बेहद चिंताजनक हैं।

2 min read
Google source verification
Dushhara Ground Patrika Audit-2

कोटा. दशहरा मैदान में मेले का उद्घाटन होने में 20 दिन शेष हैं लेकिन मैदान के हालात बेहद चिंताजनक हैं।

कोटा. दशहरा मैदान में मेले का उद्घाटन होने में 20 दिन शेष हैं, निगम के अफसरों और राजनीतिक नेतृत्व की जुबान पर भी एक ही वाक्य है, 'सब करेंगे, पूरा फोकस है, मेला वहीं भरेगा' लेकिन मौके पर हालात बेहद चिंताजनक हैं।
मेले की रौनक करीब डेढ़ सौ दुकानों का बाजार अभी प्लेटफॉर्म स्तर से ही ऊपर नहीं उठ पाया है। दुरुस्त व्यवस्थित मेले की राह में ढेरों बाधाएं अब भी मुंह बाए खड़ी साफ दिख रही।

Read More: दशहरा मैदान: पूरा नहीं हुआ विकास का कोटा , भव्यता का पडे़गा टोटा

चिढ़ा रही बाधाएं
मैदान में अभी पत्थर और लोहे के सरिए पड़े हुए हैं। कई जगह सरिए निकले हुए हैं, नहीं हटाया गया तो हादसे का खतरा। निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढ़ों के चारों ओर न फेंसिंग है न या दीवार। मेले में 145 दुकानें बनेंगी, इनके प्लेटफॉर्म ही तैयार। इन्हीं पर दुकानें सजेंगी।

वही रट्टा जवाब, विशेष ध्यान है
महापौर महेश विजय मेले को देखते हुए अब दशहरा मैदान में तैयारियों पर ही विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Read More:Grenothon: लघु औघौगिक क्षेत्र की बदलेगी सूरत

दशहरा मैदान के निर्माण कार्यों में आई तेजी, सड़कों ने पकड़ी थोड़ी रफ्तार
मेले को लेकर दिनों दिन हॉट इश्यू बनते जा रहे दशहरा मैदान में सड़कें बनाने के काम ने शनिवार को तेजी पकड़ी। शनिवार को नगर निगम भवन के सामने वाले भाग में सड़क बनाने का कार्य तेजी से चल रहा था।
इसी तरह कई जगह पड़े हुए सरिए भी शिफ्ट कर दिए गए।

विजयश्री रंगमंच को भी आयोजनों के लिए अस्थाई तौर पर तैयार करने के कार्य में तेजी दिखी। यहां मंच को समतल करने के लिए दिनभर जेसीबी चलती रही। इसके अलावा मुख्य द्वारों को भी दुरुस्त किया जा रहा था। अस्थाई विद्युत व्यवस्था के लिए बिजली के खंभे लगाने के कार्य में भी तेजी आई है। श्रीरामरंगमंच परिसर में मिट्टी को समतल करने का कार्य जारी है।