कोटा . 125वें मेला दशहरा 2018 के तहत मंगलवार को नगर निगम की ओर से विजयश्री रंगमंच पर लंबे बाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना। प्रतियोगिता में कोटा समेत विभिन्न स्थानों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने घने, काले व लंबे बालों से दर्शकों पर जादू चलाया।
मेला अधिकारी श्वेता फगेडिय़ा के अनुसार उदयपुर निवासी प्रोमिता मोदी प्रथम स्थान पर रहीं। इनके बालों की लंबाई 1 मीटर 88 सेंटीमीटर मापी गई। मोदी गत वर्ष भी प्रथम रही थी। द्वितीय स्थान पर रही इंदौर की मलिका सेन के बाल 1 मीटर 70 सेंटीमीटर व कोटा की रूपल चौहान लंबाई 1 मीटर 54 सेंटीमीटर लंबे बालों के लिए तृतीय विजेता घोषित की गई। उपस्थित दर्शकों ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
निर्णायक मंडल में मोनू व शिल्पा चित्तौड़ा शामिल रहीं। प्रतिभागियों में कृष्णा सिंह, लया थॉमस, भूमिका गौड़, विमला, कृतिका, युक्ता गौतम, हीना, रीत, दुर्गेश, सलोनी शामिल थी। विजेताओं को अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा व राजस्व अधिकारी दयावती सेन ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। बाल प्रतिभागी भूमिका को प्रोत्साहन सम्मान दिया गया।