23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बारिश के चलते नदी-नालों में आया उफान

चेचट एवं कुंडाल क्षेत्र में डेढ़ से दो घन्टे तेज वर्षा होने से ताकली नदी सहित नदी नालों में आया उफान । नदी के खेडली स्थित रपट पर पानी से चेचट अमजार लिंक मार्ग 9 बजे से हुआ अवरुद्ध । तीन घन्टे बाद बारह बजे तक भी नही हुआ मार्ग सुचारू ।

less than 1 minute read
Google source verification
नदी में आया उफान

तेज बारिश के चलते नदी-नालों में आया उफान

चेचट . चेचट एवं कुंडाल क्षेत्र में डेढ़ से दो घन्टे तेज वर्षा होने से ताकली नदी सहित नदी नालों में आया उफान । नदी के खेडली स्थित रपट पर पानी से चेचट अमजार लिंक मार्ग 9 बजे से हुआ अवरुद्ध । तीन घन्टे बाद बारह बजे तक भी नही हुआ मार्ग सुचारू ।

रावतभाटा टोलू का लुहारिया पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को पांच घंटे झमाझम बरसात हुई। इससे गुंजाली नदी में उफान आ गया और हमेरगंज पुलिया पर डेढ़ फीट चादर चलने लगी। जिससे 8 गांवों का सम्पर्क टूट गया। पानी का बहाव तेज होने से रात 8 बजे तक आवागमन बाधित रहा।

यहां भी हुई बारिश

गोदल्याहेड़ी. कस्बे में गुरुवार सुबह 10 बजे आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई जो दो घंटे तक जारी रही। मौसम सुहाना होने से उमस से राहत मिली। वहीं, मुख्य मार्गों पर पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अयाना. कस्बे में गुरुवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद आधे घंटे बरसात हुई। मौसम सुहाना होने से गर्मी से राहत मिली। वहीं, लुहावद तिराहे पर पानी जमा होने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सुल्तानपुर. क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चला। बारिश से साप्ताहिक हाट में ग्रामीणों को परेशानी हुई। वहीं, अधिकांश गांवों में पिछले दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कीचड़ की समस्या हो गई। कस्बे के संजयनगर, तोरण मार्ग, रामनगर मोहल्ला, बॉस कॉलोनी, नौताड़ा मालियान, बालापुरा, कोटसुवां,अमरपुरा, नापाहेड़ा, जाखड़ौन्द गांवों के मुख्य मार्गों पर कीचड़ फैलने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, गर्मी व उमस से राहत मिली।