
Election Commission
झालावाड़ . भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 12वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत नागरिकों हुनर, रचनाशीलता और लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 'माई वोट इज माई फ्यूचर, पॉवर ऑफ वन वोट् थीम पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। इसके पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी उम्र के प्रतिभागी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत क्विज, गीत, वीडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाइन और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागी अपने आवेदन ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए तीन श्रेणियां इन्स्टीट्यूशनल, प्रोफेशनल एवं एमिच्योर निर्धारित की गई हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को श्रेणियों के आधार पर नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में ऑनलाइन ले सकते हैं भाग
उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में विभाग की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल से ओटीपी द्वारा पंजीकरण कर प्रतियोगिता में ऑनलाईन भाग ले सकते हैं। एक मोबाइल पर एक ही बार पंजीकरण होगा। प्रतियोगी को ऑनलाईन कम्प्यूटर पर चुनाव संबंधी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक लेवल पर 20-20 प्रश्न होंगे एवं कुल तीन लेवल होंगे। प्रथम एवं दूसरे लेवल में न्यूनतम 7 प्रश्नों के सही उत्तर देने पर ही प्रतियोगी अगले लेवल के लिए क्वालिफाई होगा। वहीं वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी निर्वाचन जागरूकता से संबंधित उक्त थीम पर अधिकतम एक मिनट का विडियो बनाकर ई.मेल के माध्यम से सब्जेक्ट लाईन कान्टेस्ट ने् लिखकर एवं अपना नाम पता मोबाइल नम्बर लिखकर भेज सकते हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम डेलू, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह मौजदू थे।
Published on:
12 Feb 2022 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
