25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raj election 2018: चुनाव प्रचार में किस प्रत्याशी ने कितने रुपए किए खर्च, जानने के लिए पढि़ए खबर

विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे भाजपा व कांग्रेस समेत सभी उम्मीदवारों ने प्रचार थमने के बाद चुनावी प्रचार खर्च का ब्यौरा कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Dec 06, 2018

Rupees

RS 17 lakh 30 thousand fraud for govt job in sikar rajasthan

सांगोद. विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे भाजपा व कांग्रेस समेत सभी उम्मीदवारों ने प्रचार थमने के बाद चुनावी प्रचार खर्च का ब्यौरा कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया। नामांकन भरने के बाद से 26 नवम्बर तक चुनाव खर्च में तीसरे स्थान पर चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह चुनावी खर्च में अब सबसे आगे आ गए। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी हीरालाल नागर रहे। सभी प्रत्याशियों ने बुधवार को शाम पांच बजे तक हुए खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया।

raj election 2018 : गहलोत के प्रहार से तिलमिलाई भाजपा, बोले- सत्ता के नशे में चूर वसुंधरा को नहीं दिखा बर्बाद होता किसान

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशी की अधिकतम खर्च सीमा 28 लाख रुपए तय की है लेकिन कार्यालय में दिए चुनावी खर्च के अनुसार कोई प्र्रत्याशी इस आंकड़े को छूना तो दूर दस लाख का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका। रिटर्निंग कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से दिए ब्योरे में उन्होंने पांच दिसम्बर शाम पांच बजे तक 9 लाख 76 हजार रुपए खर्च होना बताया है।

Raj Election 2018 : बूंदी में अमित शाह का गहलोत पर पलटवार,बाले-प्रधानमंत्री बनना है तो नेहरू-गांधी परिवार में लेना होगा जन्म

इसी तरह भाजपा प्रत्याशी ने 8 लाख 57 हजार, 141, निर्दलीय सुरेश मेहता ने 2 लाख 97 हजार 509 रुपए, रमेशचंद रैगर ने 2 लाख 19 हजार 568 रुपए, भारतीय युवा शक्ति के भैरूलाल ने 1 लाख 45 हजार 728 रुपए, बहुजन समाज पार्टी के प्रभुलाल ने 55 हजार 702 रुपए, आम आदमी पार्टी के योगेन्द्र नागर ने 40 हजार 580 व भारतीय किसान पार्टी के धनराज ने 32 हजार 206 रुपए खर्च होना बताया।

BIG NEWS: रामगंजमंडी में बोले सिद्धू- भाजपा ने देश को तीन मोदी दिए और तीनों ही अडानी-अंबानी की गोद में जा बैठे, जानिए कौन हैं वो...

इतने वाहन, इतने आयोजन
उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार के दौरान राशि मुख्यत: वाहनों, कार्यालय में चाय-नाश्ता, सभा, रैली, होर्डिंग्स, झंडे, पोस्टर, बैनर व खानपान पर खर्च की गई। इनमें भाजपा प्रत्याशी ने प्रचार व कार्यालय में 49 वाहनों के साथ तीन वाहन रैली व एक सभा का आयोजन करना बताया है। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी ने 28 वाहनों से प्रचार करने, प्रभुलाल, धनराज द्वारा 2 वाहन, निर्दलीय रमेश चंद ने 15 वाहन व सुरेश मेहता ने 13 वाहनों का उपयोग किया व एक सभा की।