24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी पड़ा चुनाव, कोटा में संक्रमित हुई पूर्व मंत्री का निधन

कोटा उत्तर नगर निगम की चुनाव प्रभारी रहीं पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमित थी, उनका उपचार गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
mla_kiran.jpg

पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी का निधन

कोटा. नगर निगम चुनाव में कोटा में टिकट वितरण प्रक्रिया और प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमित हुई पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार देर रात गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। किरण माहेश्वरी को गत अक्टूबर माह में कोटा उत्तर नगर निगम का चुनाव प्रभारी लगाया था। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें की और 29 अक्टूबर मतदान दिवस से दो दिन पहले 27 अक्टूबर को उनकी तबियत बिगड़ गई थी और जांच कराने पर वे कोरोना पॉजिटिव मिली। इनके अलावा भाजपा के कई नेताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उस समय भाजपा में हडक़ंप मच गया था तब विधायक कल्पना देवी, भाजपा शहर अध्यक्ष कृष्णा कुमार सोनी सहित कई पदाधिकारी होम आइसोलेट हो गए थे। निगम चुनाव के दौरान विधायक मदन दिलावर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वहीं शहर जिला महामंत्री मुकेश विजय की भी तबियत बिगडऩे पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन वे पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना गंभीर बीमारी है, इससे बचाव ही इसका इलाज है। इससे संक्रमित होने पर श्वांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। जब वे ऑक्सीजन पर रहे तब उन्हें इसकी गंभीरता से अहसास हुआ। उन्होंने कहा, लोगों के इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण के दौर में बेहत सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमित होने पर बड़ी आर्थिक मार पड़ती है। कई माह तक काम करने में दिक्कत होती है।