आखिर मिला ‘उत्तर’, हाड़ौती की तस्वीर पूरी….अंतिम दिन दिग्गज प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
कोटा. 2015 में आई फिल्म ने पूरे देश को एक सबसे बड़ा सवाल दिया था- कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा। हर एक की जुबां पर यही सवाल था। ऐसा ही कुछ हाड़ौती के चुनावी परिदृश्य में हुआ।
पिछले करीब 2 सप्ताह से यहां एक ही सवाल था कि उत्तर का क्या होगा। टिकट मिलेगी या कटेगा। आखिरकार रविवार रात 10 बजकर 15 मिनट पर जब कांग्रेस की सूची हाड़ौती में वायरल हुई तब कहीं जाकर ये संशय खत्म हुआ