26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election2018: झोंक दी ताकत…फैसला मतदाता के हाथ आया

प्रचार का शोर थम गया इससे पहले चुनावी रण में उतरे योद्धाओं ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी ।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Dec 05, 2018

Election2018:Candidates should vote for voters

Election2018: झोंक दी ताकत...फैसला मतदाता के हाथ आया

कोटा. बुधवार को प्रचार का शोर थम गया इससे पहले चुनावी रण में उतरे योद्धाओं ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी । अलसुबह जनसम्पर्क का सिलसिला शुरू हो गया था । वार्ड व नुक्कड़ सभाएं हुई। इसमें प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच अपनी बात रखते हुए वोट मांगे। वाररूम में भी अंतिम रणनीति पर फोकस किया गया।

Read More: Election2018: राजस्थान के रण में 4पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, प्रचार खत्म होते ही आखिर क्यों बढ़ गई दिग्गज नेताओं की धकडने...

इससे पहले देर रात प्रत्याशियों व उनके रणनीतिकारों ने बैठकें कर अब तक की प्रचार की समीक्षा करते हुए जिन क्षेत्रों में अब तक नहीं पहुंचे हैं, वहां बुधवार शाम पांच बजे से पहले तक रोड शो के माध्यम से पहुंचने की रणनीति तय कर प्रत्याशी अलसुबह ही घर से निकल गए और गर गली मोहल्लो को नापा । प्रत्याशियों के परिजन भी जनसम्पर्क और प्रचार में लगे रहे चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर में कुछ देर थकान मिटने के जातां के साथ फिर से रणनीति तय करने में जुटे रहे चुनाव कार्यलयो में कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगा रहा।