कोटा . विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवार युवा मतदाताओं को लुभाने में जोर लगा रहे हैं। राजनीतिक दलों के नेता भी भाषणों में युवा और रोजगार की बात कहते नजर आ रहे हैं। वह इसलिए की युवा मतदाता ही उनके भाग्य का फैसला करेंगे। जिले की छह विधानसभा सीटों पर पांच साल में करीब 1 लाख 75 हजार 966 मतदाता बढ़े हैं। वर्ष 2013 में जिले में 11 लाख 72 हजार 876 मतदाता थे और अब 13 लाख 48 हजार 842 मतदाता हैं। इनमें 20 से 29 साल तक के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है।
Read More: #Election2018: प्रबंधन में प्रोफेशनल, रण कार्यकर्ताओं के भरोसे…
18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 59 हजार 540 है और 20 से 29 साल तक के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 57 हजार 180 है और 30 से 39 साल तक के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 10 हजार 247 है। इसी तरह 40 से 49 साल तक मतदाताओं की संख्या 2 लाख 49 हजार 546 है और 50 से 59 साल तक की आयु के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 89 हजार 409 है, 60 से 69 साल तक आयु के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 12 हजार 426 है। वहीं 70 से 79 तक की आयु के मतदाता 52 हजार 50 हैं और 80 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 18 हजार 244 है।