6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायकों की धमकी से भयभीत हुए विद्युतकर्मी, अब तो लाेग भी विधायकों के नाम पर दे रहे धमकी, बना रहे दबाव

कोटा. सांगोद. लोगों की समस्याओं को लेकर आए दिन विधायकों के निशाने पर आ रहे विद्युत निगम अधिकारियों के पक्ष में निगम कर्मचारी मुखर होने लगे हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Mar 06, 2018

विद्युतकर्मी

कोटा . सांगोद.

लोगों की समस्याओं को लेकर आए दिन विधायकों के निशाने पर आ रहे विद्युत निगम अधिकारियों के पक्ष में निगम कर्मचारी मुखर होने लगे हैं। सांगोद विधायक हीरालाल नागर एवं भवानी सिंह राजावत के निगम अधिकारियों के प्रति रवैये के विरोध में मंगलवार को जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ उपखंड सांगोद से जुड़े कर्मचारियों ने संभागीय मुख्य अभियंता एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार एवं विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।

Read More: विधायक राजावत ने फिर दिया विवादित बयान, बोले पेड़ से बांध दो वीसीआर भरने वाले कर्मचारियों को, दोबारा नहीं आएंगे और कांग्रेस नेताओं को भी बताया दलाल

ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि तीन मार्च को विधायक हीरालाल नागर की अगुवाई में सांगोद कार्यालय पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकारी एवं कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया तथा गांवों में बकाया वसूली के लिए जाने वाले कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी। कर्मचारियों ने बताया कि इस माह शत प्रतिशत बकाया वसूली के साथ बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के निर्देश हैं।

Read More: Video: पचेरवाल के बयान से राजावत समर्थकों का फूटा गुस्सा, लातों से दफ्तर का ताला तोड़ पोल पर बांधा पुतला

राजस्व वसूली नहीं होने पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को चार्जशीट देने तथा वेतन रोकने सम्बंधी कार्रवाई के आदेश भी हैं लेकिन विधायक एवं अन्य कार्यकर्ताओं के धमकी देने के कारण कर्मचारियों में भय है। इससे वसूली भी प्रभावित हो रही है। बकाया पर कर्मचारी कार्रवाई करने जाते हैं तो लोग विधायक के नाम से कार्रवाई की धमकी देकर वसूली नहीं करने देते और दबाव बनाते है। कर्मचारियों ने विधायक भवानीसिंह राजावत के बयानों का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Read More: बिजली निगम के चीफ इंजीनियर पर भड़के राजावत, कहा- अपनी औकात में रहे पचेरवाल, मुझे चुनौती देना गंभीर अपराध