25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

विद्युत लाइनों के रखरखाव व मरम्मत के लिए होगा शटडाउन

2 min read
Google source verification
कल शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

कल शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

समय: सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक

क्षेत्र: टिप्पन की चौकी, श्रीपुरा, मणि भाई की गली, ढोबियोन के मंदिर के पास, रैंडिपारा, सलीम ***** के आसपास।


समय: सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक
क्षेत्र: संजय नगर और छत्रपुरा तलाव सेक्टर 2 और 3

समय: सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

क्षेत्र : उडिया बस्ती, गणेश नगर, अंबेडकर नगर, इंद्र कॉलोनी, विज्ञान नगर सेक्टर 6 और 7, मित्तल पैलेस, स्वालका बागचा, भदुरिया, बुसान माता मंदिर, दुर्गा नगर, संजोग रिसोर्ट, दुर्गा नगर, कृष्णा विहार का कुछ हिस्सा, विकास नगर, सुभाष नगर पंचवटी नगर।


समय: सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक

क्षेत्र : रंगबाड़ी योजना सेक्टर-1 और 2 और हरिओम नगर क्षेत्र के कुछ हिस्से ।


समय : सुबह 10 से दोपहर 11 बजे तक

क्षेत्र : प्लेटिना अपार्टमेंट।


समय: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

क्षेत्र : श्रीनाथ रेजिडेंसी, गामा टाउनशिप, माहेश्वरी रिसोर्ट, श्रीनाथ अवस, गुरुद्वारा, बडगांव, सतम विहार के पास, गुरुद्वारा, जसवंत विहार के सामने, अग्रवाल मैरिज हॉल के पास, सेकन फार्म, नान्ता फार्म के पास, रिद्धी-सिद्धी नगर, लक्ष्मण विहार, कुन्हाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चंचल विहार, कृष्ण विहार, रिद्धी-सिदी नगर ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक ।


समय : सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
क्षेत्र : गुलाबबाड़ी, बम्बुल वाले बाबा, जैन दिवाकर अस्पताल के पास, कोयला हाउस, रामपुरा कोतवाली, ओरिएंट लेक होटल व आसपास।

समय: सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक
क्षेत्र : स्वीट होम कॉलोनी, रामचंद्रीपुरिया क्षेत्र, पंचमुखी परिसंचरण क्षेत्र के पास ।

समय: सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक
क्षेत्र : 1 बट्टा और 2 बट्टा गणेश तालाब बसंत विहार, महावीर नगर विस्तार सेक्टर-2 और 3

समय : सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक
क्षेत्र : सरस्वती कॉलोनी गली नं 9 से 18 रंगपुर रोड, भदाना डिस्पेंसरी और रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के क्षेत्र के पास।

समय : सुबह 11 से शाम 4:30 बजे तक

क्षेत्र : आचार नगर, अर्पान विहार, श्री गिरिराज धाम एन्क्लेव, हर्ष विहार और इंद्र विहार।

समय : शाम 4 से शाम 6 बजे तक

क्षेत्र : विज्ञान नगर सेक्टर 6 और 7।