26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

विद्युत लाइनों की मरम्मत व रखरखाव के चलते मंगलवार को कोटा शहर के विभिन्न इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तकः अंबेडकर नगर, विज्ञान नगर विस्तार योजना (सेक्टर 6, 7, 8 व 9), गणेश नगर, इंदिरा गांधी नगर, संजय गांधी नगर सेक्टर 1, पीएंडटी कॉलोनी, झाडू बस्ती, उडि़या बस्ती, अमन कॉलोनी।

सुबह 10 से शाम 3 बजे तकः आकाश नगर, प्रगति नगर, श्याम नगर, बालाजी आवास, शुभ लाभ एन्क्लेव, ब्रिज विला, बख्शी स्प्रिंगडेल्स स्कूल, उत्तम नगर, हरि नगर, मनसा कॉलोनी, अर्जुन विहार, बालाजी आवास -1,2,3 देवली अरब रोड पर, अशोक विहार, उज्ज्वल विहार।

सुबह 10.30 से दोपहर 3:30 बजे तकः राजीव गांधी नगर (प्लॉट 1 से 58, 93 से 128, 202 से 213, 340 से 394), मालखेड़ा होटल, एलन सफाल्य, एलन साकार।

सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तकः मोटर मार्केट के अंदर, मोटर मार्केट/दुकान नंबर-44 के पीछे, मंगलम ढाबा, सेक्टर-1, जाट समाज भवन, कॉमर्स कॉलेज रोड, तलवंडी सेक्टर ए, बी और सी, वैद्य दाऊ दयाल सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल।

सुबह 10 से शाम 1:30 बजे तकः देवाशीष सीटी।

सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तकः सकतपुरा, जंगलाठ की चौकी, अग्रसेन स्कूल, लक्ष्मी मैरिज गार्डन और आसपास का क्षेत्र।

सुबह 11 से 2 बजे तकः विंडसर पार्क, गणपति नगर और निकटवर्ती क्षेत्र।

सुबह 11 से शाम 4 बजे तकः बजाजनगर, पार्वतीपुरम, पारसनाथ रेजीडेंसी, वृन्दावन विहार, पारसनाथ प्लेजेंट, श्रीनाथ स्पेशल, पारसनाथ पुरम और पारसनाथ विहार, इंस्ट्रुमेंटेशन लिमिटेड कॉलोनी, न्यू राजीव गांधी नगर।

सुबह 10.30 से शाम 4:30 बजे तकः रंगबाड़ी योजना सेक्टर 2, महावीर नगर एक्सटेंशन 3 सेक्टर, स्वामी विवेकानन्द नगर, पुराना जवाहर नगर।

सुबह 11 से दोपहर 2:30 बजे तकः गणेश चौक, हरिजन बस्ती खेड़ली फाटकसुबह 11 से दोपहर 5 बजे तकः रामदास नगर और कालातालाब शमशान के पास का क्षेत्र।

दोपहर 2 से दोपहर 5 बजे तकः लक्ष्मी विहार, पूनम कॉलोनी, तिरंगा चौराहा।

सुबह 10:30 से दोपहर 5 बजे तकः आनंद विहार, इमानुएल स्कूल डडवाड़ा क्षेत्र, चर्च और राजेंद्र होटल डडवाडा क्षेत्र।