
Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक : क्रेशर बस्ती, मुकुंदरा विहार आवासीय योजना और लखावा क्रेशर उद्योग का निकटवर्ती क्षेत्र।
सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक : सीएडी रोड, सिंधी कॉलोनी, साजीदेहड़ा, घोड़ा बस्ती, सोफिया स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, राजाजी पार्क, शिक्षा विभाग, शॉपिंग सेंटर, वल्लभ नगर सर्किल, रावतभाटा रोड, अशोक कॉलोनी, मराठा बस्ती, शिव चौक, आदर्श नगर, लोहामंडी, घोड़ा सर्किल, जैन मंदिर, जंगली शाह दरगाह, मुंशी पार्क, अभय कमांड, बकरा मंडी इनकमटेक्स कॉलोनी और कार्यालय, यूआईटी कार्यालय, दशहरा मैदान आदि।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक : अशोक कॉलोनी, बल्लभ नगर, जंगली शाह बाबा दरगाह आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : वीएमओयू, आरटीयू, तिलम संघ, हुंडई, वक्फ नगर, कोटा डाइट कार्यालय, हैंगिंग ब्रिज, संस्कृत कॉलेज (ए-5), गुमानपुरा, फर्नीचर मार्केट, चावापटी, गुमानपुरा छावनी रोड, मल्टीपर्पज स्कूल, पालीवाल मार्केट, पुजाब सभा भवन, शॉपिंग सेंटर, न्यू कॉलोनी, पूनम टेंट, रानी लाल परी, न्यू कॉलोनी, पंजवानी कॉम्प्लेक्स, पुरुषवानी कॉम्प्लेक्स, श्रीराम कॉम्प्लेक्स, दीपश्री कॉम्प्लेक्स, भारत होटल, यूको बैंक, चोपाटी रोड, चोपाटी से गुमानपुरा रोड, छावनी सर्कल, एलआईसी कार्यालय, स्कूटर मार्केट, अजमेरी सोडा और कार श्रृंगार आदि।
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक : आदर्श नगर, पार्श्वनाथ एन्क्लेव, रेजीडेंसी, पार्वतीपुरम, सुखद, सुमन विहार, बालाजी टाउन, श्रीनाथ विहार, बजाज नगर, हिम्मत नगर, डॉ भंडारी अस्पताल के पास, पार्श्वनाथ रेजीडेंसी, पार्श्वनाथ पुरम, पार्श्वनाथ विहार, स्वर्ण विहार प्रथम, द्वितीय, वृन्दावन विहार आदि।
सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक : रंगबाड़ी कच्ची बस्ती, भील बस्ती, हरिजन बस्ती, रंगबाड़ी, प्रताप कॉलोनी, भदाना रंगपुर रोड, चंद्रसेल रोड, पार्वतीपुरम और अली प्रॉपर्टी के पास का क्षेत्र, कालातालाब, केशवपुरा सेक्टर 6 आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक : इंदिरा गांधी सर्किल, भंडारी स्टेशनरी के पास, सरोया नेत्र अस्पताल के पास, कलाकुंज वाली गली, न्यू कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस के पीछे गुमानपुरा, 10:30 16:30 लक्ष्मी विहार, रामदास नगर, पूनम कॉलोनी और तिरंगा चौराहा के पास का क्षेत्र आदि।
दोपहर 12 से शाम 5.30 बजे तक : अमृत कलश, यश विहार, गणेश एन्क्लेव, ज्ञान विहार और चौधरी कोठी और सिल्वर बेल्स स्कूल के पास, सोगरिया आदि।सुबह 11 से शाम 4.30 बजे तक : लक्ष्मी विहार, रामदास नगर, पूनम कॉलोनी, और तिरंगा चौराहा के पास का क्षेत्र, केशवपुरा सेक्टर 7 आदि।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक : दादाबाड़ी सेक्टर 1 और 2 एक्सटेंशन।दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक : छत्रपुरा सेक्टर 2, मोटर मार्केट छत्रपुरा, विज्ञान नगर सेक्टर 3।
सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक : रंगबाड़ी कच्ची बस्ती, भील बस्ती, हरिजन बस्ती, बाबा रामदेव की गली, प्रताप कॉलोनी, भदाना रंगपुर रोड, मयूर कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन मैन रोड, हाट रोड और इंदौरी चौराहा व आसपास का क्षेत्र, केशवपुरा सेक्टर 6, 7 आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : बालाजी टाउन, जीतू लाइट एवं आसपास का क्षेत्र, तलवंडी सेक्टर 1 व बी, छत्रपुरा सेक्टर 1, मोटर मार्केट छत्रपुरा।
Published on:
22 Feb 2024 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
