
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी उतरें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
कोटा . मनरेगा संविदा कार्मिकों के आंदोलन के समर्थन व पंचायती राज के मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर रिव्यू की मांग को लेकर क्षुब्ध पंचायती राज मंत्रालयिक के कर्मचारी व मनरेगा कार्मिक गुरुवार को अनिश्चिकालीन हड़ताल पर उतर आए है।
कोटा जिले की पांचों पंचायत समिति के कार्मिकों ने उन्होंने कार्य बहिष्कार कर लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष नूर अहमद ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों के विरूद्ध कैडर स्ट्रेन्थ रिवाइज किया जाए। कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 में शेष रहे सम्पूर्ण पदों पर पुन: भर्ती करना, गृह जिले में स्थानांतरण के संबंध में स्थानांतरण की व्यवस्था की जाए, अनुकम्पा नियुक्ति के तहत लगे कनिष्ठ लिपिकों को टंकण परीक्षा से राहत प्रदान की जाए, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद कार्यालयों में पदस्थापित मंत्रालयिक संवर्ग के सम्पूर्ण कैडर का पदवार जॉब-चार्ट इस तरह से निर्धारित किया जाए कि समान संवर्ग के कार्मिकों के मध्य कार्य विभाजन समान शक्तियों व कत्र्तव्यों के साथ होना चाहिए।
Published on:
24 May 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
