11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी खबर: राजस्थान में भू-माफियाओं ने करोड़ों में बेच डाली भगवान की बेशकीमती जमीन, प्रशासन में मचा हड़कम्प

राजस्थान के कोटा शहर में प्रॉपर्टी डिलरों ने अपने लालच के लिए भगवान की जमीन तक बेच डाली। देवस्थान विभाग जब जागा तब तक यहां मकान खड़े हो चुके है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Dec 21, 2019

Encroachment

बड़ी खबर: राजस्थान में भू-माफियाओं ने करोड़ों में बेच डाली भगवान की बेशकीमती जमीन

हेमंत शर्मा . कोटा. प्रॉपर्टी डीलरों ने अपने लालच के लिए भगवान की जमीन भी बेच डाली है। अवैध रूप से भूखण्ड बेचकर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे कर लिए हैं। मकान खड़े होने के बाद अब देवस्थान विभाग जागा और जमीन बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है।

Read More: जिला परिषद घूसकांड: सरकारी गाड़ी में कोटा जिला प्रमुख ने जयपुर में काटी फरारी, मंत्री और वकीलों के काटे चक्कर

कैथून रोड पर थेगड़ा और रायपुरा चौराहे के बीच कर्णेश्वर महादेव मंदिर की मुख्य रोड से सटी जमीन है। यहां भू माफियाओं ने जमीन बेच दी है। दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। देवस्थान विभाग के अनुसार वर्षों से मंदिर की जमीन का सीमांकन नहीं हो सका था, इसके चलते विभाग को अपनी मंदिर की खातेदारी की जमीन के क्षेत्र की जानकारी नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री कर्णेश्वर महादेव कंसुआ की खातेदारी की जमीन का सीमाज्ञान, भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारी से करवाया गया तो हालात चौंकाने वाले मिले। मंदिर की जमीन पर मौके पर मकान बना दिए गए हैं और दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।

Read More: कोटा में फसलों की रखवाली करने खेत पर गया किसान की सर्दी से मौत, परिवार में मचा कोहराम

बेशकीमती है जमीन
विभाग की जमीन के खसरा नंबर : 71, 180, 124, 183, 125, 184, 126, 252, 149, 253, 171, 261, 175, 263, 176, 264, 178, 265, 179, 266, 268, 267, 296, 270, 271, 275 पर अतिक्रमी चिन्हित किए गए। जांच व कार्यवाही में सामने आया कि प्रोपर्टी डीलरों ने करनी नगर विहार कॉलोनी के नाम से प्लॉट बेच दिए। इस मामले में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। देवस्थान विभाग इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है।

Read More: सीरियाई लड़की के जाल में फंसा कोटा का युवक पलभर में गवां बैठा 4 लाख, कैसे, पढि़ए खबर

कर्णेश्वर महादेव मंदिर की जमीन का पुलिस की मौजूदगी में सीमाज्ञान करवाया गया है। इसमें सामने आया है कि मंदिर की खातेदारी की जमीन पर कुछ लोगों ने प्लॉट काटकर बेच दिए। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
डॉ. ऋचा गर्ग, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग