कोटा. कुन्हाड़ी के आदर्श नगर क्षेत्र में पिछले करीब दस साल से अतिक्रमण कर रास्ते को अवरुद्ध करने के मामले में नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल मार्ग से अतिक्रमण हटवा दिया, बल्कि यूआईटी ने तेजी से काम करते हुए यहां फीलिंग कर डामर रोड का निर्माण भी कर दिया। दोपहर करीब एक बजे इस पर यातायात भी शुरू कर दिया गया।
कुन्हाड़ी क्षेत्र की आदर्श नगर कॉलोनी में 2013 में न्यास की ओर से अनुमोदित की गई थी। यहां कुन्हाड़ी गांव के खसरा नंबर 244, 245 ,246 में सघन आबादी बसी हुई है। इसके लेआउट में 20 फीट चौड़ा अनुमोदित रोड मुख्य सड़क को जोड़ने का बना हुआ था, लेकिन कुछ अतिक्रमियों ने इस रोड स्थल पर ही दीवार बनाकर कब्जा कर लिया और रोड बनने का काम रोक दिया गया। ऐसे में यहां सड़क नहीं बन पा रही थी। मामले में लोगों ने इसकी शिकायत नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से की। इस पर उन्होंने मामले में कार्रवाई कर तुरंत रोड बनाकर लोगों को राहत देने के आदेश दिए। कॉलोनीवासी लंबे समय से इस रास्ते को खुलवाने की मांग कर रहे थे।
यूआईटी टीम को समझाइश लौटना पड़ा
इस मामले में बुधवार शाम कार्रवाई करने के लिए यूआईटी व अतिक्रमण निरोधक दस्ता पहुंचा, तो करीब पांच दर्जन अतिक्रमी महिला व पुरुष जेसीबी के आगे लेट गए और उत्पात मचाने लगे। इस पर न्यास की ओर से उनकी समझाइश की, लेकिन वे मानने को राजी नहीं हुए। इस पर न्यास दस्ता समझाइश कर लौट आया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने व सड़क बनाने को लेकर यूआईटी के अधिकारियों की बैठक हुई और अतिक्रमण हटाकर सड़क बनाने की तैयारियां की गई।
सुबह से दोपहर में बदला नक्शा
इसके बाद गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे ही अतिक्रमण निरोधक दस्ता व आधा दर्जन थानों का जाप्ता समेत अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सुबह करीब 5 से 6 बजे अतिक्रमण हटाया व विरोध करने वाले अतिक्रमियों को डिटेन करने की कार्रवाई शुरू की गई। अतिक्रमण हटाने के पश्चात न्यास की ओर से 9 बजे तक फीलिंग करवाकर गई। तत्काल मौके पर 12 बजे तक सड़क का निर्माण करवाया गया और दोपहर एक बजे तक यातायात शुरू करवा दिया गया।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट, तीन डिप्टी, पांच सीआई व जाप्ता रहा तैनात
कोटा जिला कलक्टर ओपी बुनकर के निर्देश पर यूआईटी उप सचिव चंदन दुबे को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने जाप्ता उपलब्ध करवाया। कार्रवाई के दौरान न्यास उप पुलिस अधीक्षक आशीष भार्गव, पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल, उप अधीक्षक अमर सिंह, अधीक्षण अभियंता संदीप नागपाल, कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा, भूपेंद्र सिंह, हंसराज मीणा, पुष्पेंद्र झांझरिया, जितेंद्र सिंह एवं पुलिस लाइन व अतिक्रमण दस्ते का जाब्ता मौजूद रहा।