25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा मंडल के सीनियर डीओएम तुषार सारस्वत को मिला रेल मंत्री पुरस्कार

कोटा मंडल में 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें से 97.78 ट्रेनों का संचालन समय पर हो रहा है। बेहतर समय प्रबंधन और सेवाओं के लिए कोटा मंडल के सीनियर डीओएम तुषार सारस्वत को रेलमंत्री पुरस्कार मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
wwcrr.jpg

कोटा. राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह 2022 में पश्चिम मध्य रेलवे को संपूर्ण दक्षता शील्ड से नवाजा गया है। पश्चिम मध्य रेलवे को कुल पांच शील्ड प्राप्त हुई हैं। रेलवे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेलवे के 17 जोन में से पश्चिम मध्य रेलवे को संपूर्ण दक्षता शील्ड मिलना गौरव की बात है। इसके लिए महाप्रबंधक ने कोटा, भोपाल और जबलपुर मण्डलों के अधिकारियों एवं रेलकर्मियों के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि पमरे के प्रत्येक रेलकर्मी और प्रत्येक अधिकारी के योगदान के बिना यह सम्भव नहीं था। भुवनेश्वर में आयोजित 67वें पुरस्कार वितरण समारोह में रेल मंत्री ने यह पंडित गोविन्द बल्लभ पंत शील्ड प्रदान की। इसके अलावा कोटा मंडल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक तुषार सारस्वत, वरिष्ठ चललेखा निरीक्षक प्रेमकुमार निराला, टेक्नीशियन दर्शना महावर को व्यक्तिगत तौर पर उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। डीआरएम पंकज शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक तुषार सारस्वत के नेतृत्व में परिचालन विभाग की टीम ने बेहतर कार्य किया है। ट्रेनों का समय पर संचालन हो रहा है। बेहतर प्रबंधन और सेवाओं के लिए उन्हें रेलमंत्री पुरस्कार मिला है। कोटा मंडल में 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें से 97.78 ट्रेनों का संचालन समय पर हो रहा है। इस तरह 22 पैसेंजर स्टेशन ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें से 98.78 प्रतिशत ट्रेनों का संचालन समय पर हो रहा है। इसके अलावा 97.65 प्रतिशत रनिंग कर्मचारी नियत कार्य अवधि में कार्य पूरा कर रहे हैं।
इस पुरस्कार से मिलने से कोटा मंडल के रेलकर्मियों में उत्साह है। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के कोटा आगमन परे रेलकर्मी उनका अभिनंदन करेंगे।