
Corona vaccination
कोटा. कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को टीका लगवाने में बुजुर्गों ने काफ ी जोश दिखाया। जिले में 112 साइट पर आयोजित हुए सेशन में 4515 लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ट नागरिक आगे रहे और 3835 ने पहली डोज लगवाई। वहीं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 400 लोगों ने भी पहली डोज लगवाई। इसी तरह छूटे हुए फ्रंटलाइन व हैल्थ वर्कर्स में क्रमश: 146 व 134 ने भी पहली डोज लगवाई। इनके अलावा दूसरी डोज लगवाने वाले 298 लाभार्थियों में 231 फ्रं टलाइन व 67 हैल्थ वर्कर्स शामिल रहे।
अब तक
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से लेकर अब तक आयोजित 2025 सेशन में 88372 लाभार्थियों को पहली डोज लगी तो 22902 दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। पहली डोज लगवाने वालों में 50857 वरिष्ठ नागरिक, 16643 हैल्थ केयर वर्कर्स, 15859 फ्रं टलाइन वर्कर्स, 5013 गंभीर बीमारियों से ग्रसित कॉमोर्बिडिटिज वाले व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, अब तक 12414 हैल्थ केयर वर्कर्स व 10488 फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी डोज भी लगवा चुके हंै।
106 साल की वृद्धा ने भी लगवाई डोज
मोड़क सीएचसी पर सेशन पर कमलपुरा के पास गुरजरियाखेड़ी गांव की 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिना किसी भ्रम आौर डर के सभी वरिष्ठ नागरिक को आगे आकर वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। साथ ही, अन्य लोग भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
आज 40 साइट पर कोविड टीकाकरण सेशन
जिले में रविवार को 40 साइट पर कोविड टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें 18 प्राइवेट अस्पताल और 22 सरकारी साइट शामिल हैं।
Published on:
20 Mar 2021 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
