5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड क्लास चंबल रिवर फ्रंट की एंट्री फीस सुनकर चौंक जाएंगे, क्रूज की सैर के लिए चुकानी पड़ेगी यह रा​शि

कोटा. हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए एंट्री फीस लगेगी। स्टूडेंट्स से 100 रुपए लिए जाएंगे। इसके अलावा रिवर फ्रंट पर अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग शुल्क लगेगा। चंबल रिवर फ्रंट पर पर्यटक तीनों द्वारों से प्रवेश कर सकेंगे। एंट्री के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों सुविधा रहेगी। पर्यटक पार्किंग तक ही वाहन ले जा सकेंगे। रिवर फ्रंट पर ई-व्हीकल से जाना होगा। दोनों किनारों पर ई-व्हीकल या पैदल घूमने का विकल्प रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 29, 2023

river_front_.jpg

कोटा. हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए एंट्री फीस लगेगी। स्टूडेंट्स से 100 रुपए लिए जाएंगे। इसके अलावा रिवर फ्रंट पर अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग शुल्क लगेगा।
न्यास सूत्रों ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर पर्यटक तीनों द्वारों से प्रवेश कर सकेंगे। एंट्री के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों सुविधा रहेगी। पर्यटक पार्किंग तक ही वाहन ले जा सकेंगे। रिवर फ्रंट पर ई-व्हीकल से जाना होगा। दोनों किनारों पर ई-व्हीकल या पैदल घूमने का विकल्प रहेगा। ई-व्हीकल के लिए करीब 50 रुपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। इसके अलावा टायर माउंटेन व्हीकल से भी रिवर फ्रंट के नजारे देखे जा सकेंगे। रिवर फ्रंट पर खाने व पानी के लिए भी मीनू वाइज चार्ज देना होगा। दो क्रूज से चंबल की सैर की जा सकेगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपए चार्ज किए जाएंगे। इसमें भोजन व पानी की सुविधा मुफ्त रहेगी। इसके अलावा बोट से रिवर फ्रंट का दीदार किया जा सकेगा। यहां खास बने रेस्तरां व वाटर पार्क की सुविधा भी सशुल्क रहेगी।