कोटा. कोटा के पूर्व सांसद औंकारलाल बैरवा की 23वीं पुण्यतिथि बुधवार को नयापुरा रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट उनकी याद में बनाए गए रैन बसेरे में मनाई गई। 16 वर्षों तक सांसद रहे बैरवा के परिवार के प्रतिनिधि दिसम्बर बैरवा के अलावा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, जनसेवकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा, औंकारलाल बैरवा सरल और जनता के प्रति निष्ठावान राजनेता थे। आज के नेताओं को उनकी सादगी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस दौरान आचार्य भारत, अमरचंद बैरवा, गणेशचंद, कस्तूरीदेवी, ज्योति और अवन्तिका सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।